
जयपुर. राजधानी में आए दिन हो रही चोरी, लूट, मारपीट, फायरिंग की घटनाओं को देखते हुए जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने शनिवार तड़के गैंगस्टर क्लीन बोल्ड अभियान चलाया और एक साथ 341 जगहों पर दबिश दी। शनिवार दोपहर तक चले अभियान के दौरान वांटेड और कई मुकदमों में फरार बदमाशों सहित 145 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जबकि 185 संदिग्ध लोगों से शनिवार देर रात तक पूछताछ जारी थी।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा ने बताया कि पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया। जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में शहर के अलावा बस्सी, चाकसू, चौमूं, आमेर और भांकरोटा, सेज क्षेत्र तक एक साथ सर्च करने के लिए 341 पुलिस टीमों का गठन किया गया। इसके अलावा जयपुर कमिश्नरेट कार्यालय में 10 पुलिस टीम रिजर्व रखी गई।
पहली बार पुलिसकर्मियों में उत्साह
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा ने बताया कि पहली बार इतने बड़े स्तर पर चलाए गए अभियान में पुलिसकर्मी भी उत्साहित थे। 2500 पुलिसकर्मियों की संख्या होने के बावजूद अभियान की गोपनीयता बरकरार रही और 341 टीम में से एक भी पुलिसकर्मी तय समय के बाद नहीं पहुंचा। दस रिजर्व टीम की आवश्यकता नहीं पड़ी। अभियान के लिए दो माह से तैयारी चल रही थी।
खौफ का यह सामान बरामद किया
पुलिस ने अभियान के दौरान हथियार, मादक पदार्थ और अवैध शराब मिलने पर विभिन्न थानों में 21 प्रकरण दर्ज किए। 68 वाहन भी जब्त किए। एक दर्जन से अधिक तलवार, आधा दर्जन पिस्टल और देशी कट्टे , मादक पदार्थ बरामद किए। बड़ी संख्या में जमीनों के पट्टे और विवादित जमीनों के दस्तावेज भी मिले। पकड़े गए बदमाश विवादित जमीनों पर कब्जा करने का काम कर रहे थे।
यह पुलिस बल लगा
- 5 डीसीपी
- 12 एडिशनल डीसीपी
- 20 एसीपी
- 74 इंस्पेक्टर
- 2487 पुलिसकर्मी
मच गया हड़कंप
जिन क्षेत्रों में दबिश दी गई, वहां पर शनिवार तड़के भारी पुलिस बल पहुंचा और सर्च चालू किया तो लोगों में हड़कंप मच गया। लेकिन पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध ठिकानों को घेर रखा था, जिससे किसी को बचकर भागने का मौका नहीं मिला।
कई गैंग से जुड़े अपराधी गिरफ्तार
गगन पंडित, कमल मीना, सरजू बिहारी, मनीष सैनी, संजय शर्मा, मुन्ना तलवार, शहजाद डूटी, दीपक गुर्जर, अर्जुन सक्सेना, दानिश भोट, मुशर्रफ, शोहराब पठान गैंग सहित कई एचएच और हार्डकोर आरोपी शामिल है जिनको पूर्व में चल रहे मामलों में गिरफ्तार किया है।
----
जयपुर में ऐसे अपराधी जो हथियारों के साथ वारदात करते है, गली मोहल्लों में भय पैदा करते है। जमीन और सम्पत्ति के विवादों को निपटने में भय का माहौल पैदा करते है। आपराधिक गैंग के सदस्य है, जो गंभीर अपराध करते है। उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर क्लीन बोल्ड अभियान चलाया गया।
आनंद श्रीवास्तव, पुलिस कमिश्नर
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3uZgAE9
إرسال تعليق