Dandia Dhamal-महिलाओं ने दिखाया टैलेंट, किया डांस https://ift.tt/3oIIvax

https://ift.tt/3oIIvax


रॉयल क्लब की मेम्बर्स डांडिया धमाल में महिलाओं ने गरबा किया। क्लब की अध्यक्ष अनिता जैसलमेरिया ने बताया कि क्लब की ओर से शनिवार को टोंक रोड स्थित एक होटल में डांडिया धमाल कार्यक्रम आयोजित किया। इसके लिए क्लब मेम्बर्स ने ऑनलाइन प्रिपरेशन की

सिंदूर खेला।।।
शक्ति ग्रुप की ओर से टोंक रोड स्थित एक होटल में सिंदूर खेला गया, जिसमें महिलाएं माता की पूजा की और एक दूसरे के सिंदूर लगाया । क्लब की फाउंडर ममता पाटोदिया और सीमा खंडेलवाल ने बताया कि पूजा के बाद क्लब मेम्बर्स डांडिया डांस में भी भाग लिया।

rfrefgr.jpg

संगीत संध्या स्वरांजलि का आयोजन
जयपुर। श्री श्याम युवा मंडल समिति शास्त्रीनगर के तत्वावधान में शास्त्रीनगर के श्री श्याम मंदिर पार्क में संगीत संध्या स्वरांजलि का आयोजन किया गया। लोगों ने रविंद्र जैन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। भजन गायक रमेश चौधरी, नवीन शर्मा, अर्जुन राठौड़, गोविंद-निशा शर्मा, लोकेश शर्मा, राज राठौड़, हिना सैन एवं कविता चौधरी ने प्रस्तुति दी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YCkmao

Post a Comment

أحدث أقدم