
फिजाओं में घुली फैशन की बयार
एक्सपट्र्स ने दिए सक्सेस टिप्स
जयपुर।
फैशन और डिजाइन के हर रंग और हर पहलू को बखूबी बयां करते इस क्षेत्र की नामचीन हस्तियां शुक्रवार को एक मंच पर स्टूडेंट्स से रूबरू हुईं। इन हस्तियों ने स्टूडेंट्स में इस क्षेत्र की संभावनाओं को ना सिर्फ शब्र्दं में बयां किया बल्कि उनके साथ रैम्पवॉक एवं फैशनटॉक में भी कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। मौका था मानसरोवर स्थित पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज के डिजाइन डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स के ओरिएंटेशन प्रोग्राम का। इसमें फैशन डिजायनर प्रियंका चुग एवं प्रिंसिपल आर्किटेक्ट डिजाइन इंक के अंशूमान शर्मा समेत अन्य फैशन एंड डिजाइनिंग एक्सपट्र्स ने स्टूडेंट्स से रूबरू होकर उन्हें इस क्षेत्र की बारीकियों से अवगत करवाया। कॉलेज की डायरेक्टर रूपल पोद्दार ने स्टूडेंट्स को इस क्षेत्र में मिलने वाली अपार संभावनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कॉलेज स्टूडेंट्स को बेहतर परफॉर्म करने एवं बेहतर डिजाइन तैयार करने पर उन्हें विदेशी यूनिवर्सिटीज में डिस्प्ले करवाने का भी वायदा किया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZZyKu6
एक टिप्पणी भेजें