फिल्म & टीवी मीडिया एसोसिएशन द्वारा किया गया गायन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित ! 🎤✨ - उभरते सितारे एवं सम्मान समारोह!"

 दिल्ली (स.क्रा.सं.) - राजधानी दिल्ली में 12 अप्रैल को एक शानदार शाम सजी, जब फिल्म एंड टी वी मीडिया एसोशिएशन (फिटमा) और सी फ्रेंड्स म्यूजिक कंपनी ने संयुक्त रूप से गायन के क्षेत्र में चमकते सितारों को मंच प्रदान किया। "संगीतमय उभरते सितारे" नामक यह भव्य कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह प्रतिभा और प्रोत्साहन का एक अद्भुत संगम साबित हुआ।

फिल्म एंड टी वी मीडिया एसोशिएशन (फिटमा) एवं सी फ्रेंड्स म्यूजिक कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में गायन के क्षेत्र में उभरते सितारों की हौसला अफजाई के लिए की संगीतमय उभरते सितारे भव्य कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन 12 अप्रैल को दिल्ली में किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित
 विधायक एवं मुख्य सचेतक दिल्ली विधानसभा अभय वर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभय वर्मा ने फिल्म एंड टीवी मीडिया एसोसिएशन द्वारा मीडिया के क्षेत्र में मीडिया कर्मियों के हित में किया जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही। 
फिटमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लियाकत अली खान एवं राष्ट्रीय महासचिव दिव्या वत्स द्वारा अभय वर्मा का स्मृति चिन्ह,अंग वस्त्र, पुष्पगुच्छ के द्वारा भावपूर्ण स्वागत किया गया।


इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन सम्पर्क क्रांति परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फिटमा के वरिष्ठ राष्ट्र्रीय उपाध्यक्ष  शिव विनायक शर्मा ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए संगठन के कार्यों की जानकारी देते हुए उपलब्धियों के बारे में बताया तथा संगठित होकर आगे बढ़ाने के लिए मीडिया कर्मियों को कहा, साथ ही अखिल भारतीय स्तर पर राजस्थान की मरु कोकिला सीमा मिश्रा के द्वारा गायन प्रतिभाओं संबलता प्रदान करने के लिए आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय स्तरीय संगीत प्रतियोगिता स्वर माधुरी 2025 सीजन-3 में यहां से सर्वश्रेष्ठ चयनित प्रतिभागियों को अपनी निजी सहायता से रजिस्ट्रेशन देने की घोषणा की। इसके साथ ही  फिटमा द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रम पंजाब में होने जा रहे पंजाबी फिल्म महोत्सव एवं सम्मान समारोह की जानकारी दी। इन्होंने कहा फिल्म समाज का आईना होता है। फिल्म में सकारात्मक, सामाजिक भूमिका को निभाने के लिए फिटमा के प्रयासों की जानकारी दी। 




विशिष्ट स्थिति के रूप में आईएनएस मीडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप महाजन, लुक्स जूरिस प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर अधिवक्ता वीके सिंह,  अधिवक्ता प्राची सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उषा साहनी, सुपरमॉडल एवं समाज सेविका हेम सक्सेना, राज अरोड़ा,निर्माता निर्देशक धर्मेंद्र तोमर, जी टीवी के संपादक मोहम्मद सुहैल, वीडियो एडिटर नीतीश पाल, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद सद्दाम, संदीप अग्रवाल, शैलेश गुप्ता, अमन सूद,अशोक अरोड़ा, संजय अरोड़ा, बीके भारद्वाज थे इन्हें फिटमा के द्वारा अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया इन्होंने फिटमा के कार्यकलापों की प्रशंसा करते हुए हर संभव सहयोग देने की बात कही। समारोह के मुख्य संयोजक मृगेंद्र मिश्र, संयोजक मंजूर खान, लोक गायक गजेंद्र ओझा एवं फिटमा के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू खान ने गायक कलाकारों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गायन के क्षेत्र में उभरती प्रतिभा को सामने लाना और प्रोत्साहित करना था।
इस अवसर पर प्रस्तुति देने वालों में प्रमुख रूप से हुमा खान, समर खान, निखिल कुमार, उषा साहनी, बेबी सिंगर रश्मि, मेहनाज,साक्षी सहित सभी गायक- गायिकाओं ने अपनी सुरीली आवाज से समारोह में आए सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर निर्माता अधिवक्ता प्राची सिंह, अधिवक्ता वीके सिंह द्वारा निर्मित लियाकत अली खान के निर्देशन में आने वाली वेब सीरीज लीगल बेटल्स सीजन- 2 के पोस्टर का अतिथियों द्वारा विमोचन भी किया गया। समारोह का मंच संचालन पायल कक्कड़ के द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिल्ली के जाने माने गणमान्य व्यक्ति एवं संगीत प्रेमी उपस्थित थे।




More Photos-










Post a Comment

और नया पुराने