राजस्थान की मरु कोकिला सीमा मिश्रा की माता लक्ष्मी मिश्रा का निधन

  अंतिम संस्कार रामगढ़ शेखावाटी में




जयपुर,

राजस्थान की प्रख्यात लोकगायिका एवं सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत- कला अकादमी की संस्थापक / अध्यक्ष सीमा मिश्रा की माता लक्ष्मी मिश्रा का शनिवार 21 जून को निधन हो गया। वे 77 वर्ष की थीं।


लक्ष्मी मिश्रा ने जयपुर के अपैक्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से कैंसर रोग के कारण अस्वस्थ चल रही थीं।  उनका अंतिम संस्कार रविवार 22 जून को रामगढ़ शेखावाटी स्थित पैतृक निवास पर संपन्न किया जाएगा।


लक्ष्मी मिश्रा लेखिका होने के साथ-साथ एक स्वाभिमानी, दृढ़ इच्छा शक्ति की धर्मपरायण, संवेदनशील और पारिवारिक मूल्यों से ओतप्रोत व्यक्तित्व थीं। उनके स्नेह,ममता और सरलता के संस्मरण जानने वालों के हृदय में सदैव जीवित रहेंगी। इन्होंने दर्जनों लोकगीत और भजनों की रचना की है जिन्हें रिकॉर्ड भी किया गया है। मरु कोकिला सीमा मिश्रा ने अनेक साक्षात्कार में यह कहा है कि आज वह जो भी कुछ है अपनी माता जी के कारण है


सीमा मिश्रा के साथ इस दुःखद घड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया,भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला,फतेहपुर के विधायक हाकम अली, वीणा म्यूजिक कंपनी के अध्यक्ष के.सी मालू ,जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के संस्थापक ओपी अग्रवाल,युवा उद्योगपति चार्टर्ड अकाउंटेंट कमल पोद्दार,प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा,पद्मा श्री कमलनी अस्थाना, पद्मश्री नलिनी अस्थाना,पद्मश्री शाकिर अली,पद्मश्री रामकिशोर छिपा, पद्मश्री तिलक गीताई, पद्मश्री अहमद हुसैन,मोहम्मद हुसैन वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश भट्ट,जयपुर विधायक स्वामी बाल मुकुंदाचार्य सहित साहित्य,संगीत,संस्कृति, राजनीतिक,सामाजिक और जनसंचार जगत से जुड़ी अनेक हस्तियों ने शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं। अकादमी परिवार के मुख्य सचिव शिव विनायक शर्मा और ग्रेमी अवार्ड विजेता पद्मभूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट सहित समस्त सांस्कृतिक समुदाय ने स्व. लक्ष्मी मिश्रा के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है।

Post a Comment

और नया पुराने