अश्लील मैसेज भेजने वाला सेंट जेवियर्स स्कूल का शिक्षक गिरफ्तार https://ift.tt/2ZZtMxt

https://ift.tt/2ZZtMxt

जयपुर। अशोक नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात को सेंट जेवियर्स स्कूल के शिक्षक निखिल जोस को गिरफ्तार किया है। शिक्षक ने सारी हदें पार करते हुए अपने ही पूर्व छात्र-छात्राओं को इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेज रहा था। शिक्षक के मैसेज से परेशान कुछ छात्राओं ने सबक सीखाने के लिए मैसेज के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इससे शहर में हड़कम्प मच गया।

मामले को बढ़ता देख शुक्रवार देर रात को अशोक नगर थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर उसके मोबाइल की तस्दीक की, जिसमें मैसेज होने की पुष्टि हुई। तब थानाधिकारी सुरेन्द्र सैनी ने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। थानाधिकारी ने बताया कि देर रात को ही स्वेज फार्म स्थित राम नगर विस्तार निवासी शिक्षक निखिल जोस को गिरफ्तार कर लिया।

स्कूल से बाहर मिलने का दबाव बना रहा था
सोशल मीडिया पर ही छात्राओं का आरोप था कि शिक्षक उन्हें मैसेज भेजकर स्कूल के बाहर मिलने के लिए दबाव बना रहा था। अश्लील मैसेज भेजने के साथ ही होटल में चलने और शराब पीने के लिए कहता था। इतना ही नहीं शिक्षक एनसीसी और स्काउट गाइड से भी जुड़ा हुआ है।

जानकारी नहीं
इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
बीजू एमजी, वाइस प्रिंसिपल, सेंट जेवियर्स स्कूल

इस मामले में अभी तक हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर जांच करवाई जाएगी।
रविन्द्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3iNFthw

Post a Comment

أحدث أقدم