समझी टेक्सटाइल डिजाइनिंग की बारीकियां https://ift.tt/3FwfHIf

https://ift.tt/3FwfHIf


जयपुर।
अपेक्स यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ फैशन डिजाइन डिपार्टमेंट की ओर से टैक्सटाइल डिजाइनिंग पर वर्कशॉप का आयोजन शनिवार को किया गया। वर्कशॉप में इल्स्ट्रेशन एक्सपर्ट संजू बैरवा ने छात्र.छात्राओं को विभिन्न तरह के टैक्सचर को सरफेस पर उतारने की बारीकियों को समझाते हुए टैक्सटाइल डिजाइनिंग में इसके महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही एक्सपर्ट राज डोलीवाल ने फेविक्रिल एक्रिलिक कलर्स से ब्लू दाबू प्रिंट्स डवलप करने के साथ ही ऑयल कलर और नेल पेंट के उपयोग से 2 डी व 3 डी सतह पर वॉटर मार्बलिंग, पत्ते की बनावट, कॉफी बनावट जैसी कई डिजाइंस की बारीकियों से स्टूडेंट्स को अवगत कराया। वर्कशॉप में स्टूडेन्ट्स बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए टैक्सटाइल डिजाइनिंग की बारीकियों को करीब से समझते हुए कैनवास पर उतारा। डिजाइन डिपार्टमेंट की एचओडी ज्योति सैनी ने वर्कशॉप की जानकारी देते हुए उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

चोरी की एसयूवी बरामद
जयपुर @ पत्रिका
चित्रकूट थाना पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पुलिस ने कर चुराई गई एसयूवी कार बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित प्रेम कुमार कुशवाह और राजकुमार उर्फ रामू यादव बिहार के रहने वाले हैं। आरोपी 25 जून को इलाके से एसयूवी कार चुरा कर ले गए थे। इस कार को ये लोग बांग्लादेश में कटवाने ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने इनको यूपी के प्रयागराज से गिरफ्तार कर कार बरामद कर ली है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3FvV9iW

Post a Comment

أحدث أقدم