
जयपुर. आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय...जयपुर कमिश्नरेट पुलिस कुछ इसी अंदाज में कार्य कर रही है। अब ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने कर्बला में बाबा खान की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को पैदल लेकर घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस आरोपियों का जुलूस निकाल रही थी, तब उनकी गर्दन झुकी हुई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी 13 दिन पहले कर्बला में बाबा खान को एक झगड़े में समझौते के लिए बुलाया और चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। इस मामले में रहीमन नगर खोह नागोरियान निवासी सलमान उर्फ मोटा, नूर नगर निवासी उम्माद अली उर्फ उदनान, वन विहार कॉलोनी गलता गेट निवासी शाहरुख खान व ईदगाह कच्ची बस्ती निवासी मोहम्मद इरफान उर्फ भोंदू को गिरफ्तार किया। जबकि पांच छह आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। लोगों में आरोपियों का खौफ नहीं रहे, इसलिए उन्हें नक्शा तस्दीक के लिए पैदल लेकर घटना स्थल पहुंची। गौरतलब है कि इससे पहले जवाहर नगर थाना पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे आनंद शांडिल्य को पैदल लेकर उसके घर तक पहुंची थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3As2xIv
إرسال تعليق