
जयपुर
दक्षिण पश्चिम रेलवे बैंगलूरू मंडल यलहंका-पेनुकोंन्डा रेलखण्ड के मध्य हिंदुपुर स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के कारण प्री नॉन इण्टरलॉकिंग एवं नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके कारण जयपुर से आने जाने वाली तीन रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया गाडी संख्या 02976 जयपुर-मैसूरू स्पेशल रेलसेवा 15 नवंबर को जयपुर से प्रस्थान करेगी। यह अनंतपुर, धर्मवरम्, हिंदुपुर और बेगलूरू कैंट स्टेशनों को छोड़कर परिवर्तित मार्ग वाया गुंतकल-बल्लारि-चिक्कजाजूर-अर्सिकेरे-तूमकूर होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 02975, मैसूरू-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 18 और 20 नवंबर को मैसूरू से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग के स्टेशन बैगलूरू कैंट, हिंदुपुर, धर्मवरम् व अनंतपुर स्टेशनों को छोड़कर परिवर्तित मार्ग वाया तूमकूर-अर्सिकेरे-चिक्कजाजूर -बल्लारि-गुंतकल होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 06533, जोधपुर-बैगलूरू स्पेशल रेलसेवा जो 17 नवंबर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग के स्टेशन गुंतकल, अनंतपुर, धर्मवरम् व हिंदुपुर स्टेशनों को छोड़कर परिवर्तित मार्ग वाया बल्लारि-चिक्कजाजूर- अर्सिकेरे-तूमकूर-यशवन्तपुर होकर संचालित होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3oS94tI
إرسال تعليق