mewati gang वाहन चुराने वाला मेवाती गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार https://ift.tt/3lsGmxB

https://ift.tt/3lsGmxB

विश्वकर्मा थाना पुलिस ने वाहन चुराने वाले मेवाती गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की सात बाइक ब रामद की हैं। आरोपी - गांव से मजदूरी पर साथियों को लाकर वाहन चुराता था। चोरी के वाहनो को मेवात भरतपुर में खुर्दबुर्द करता था। गिरोह के सदस्यों ने गुड़गांव, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में वाहन चुराए हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अब तक 60 बाइक चोरी करना स्वीकार किया हैं।
डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन ने बताया कि वाहन चोरों को पकड़ने के लिए एसीपी चौमू राजेन्द्र निर्वाण, थानाप्रभारी मांगीलाल विश्नोई के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने वाहन चोरी की घटनाओं के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस ने सीटीवी फुटेज मिलान कर पाया कि जयपुर शहर में एक साथ ग्रुप में छह से सात बाइक चोरी हो रही हैं। यह सभी वाहन एक ही गैंग के द्वारा चुराए जा रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में पहचान की तो मेवाती गैंग होना सामने आया। पुलिस ने बताया कि भरतपुर के जुरहेरा निवासी सरजीत (25) पुत्र रावा को गिरफ्तार कर लिया। जयपुर कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गैंग ने करीब 60 वाहन चोरी किए हैं। सरगना की निशानदेही से 7 वाहन बरामद किए हैं। जबकि सरगना के एक साथी को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी सरगना देश के विभिन्न शहरों में तीन चार साथियों के साथ जाता है और वारदात को अंजाम दे भाग निकलते हैं। चोरी के अधिकांश वाहन भरतपुर क्षेत्र में खपा देते हैं। आरोपी मकान, दुकान और औद्योगिक क्षेत्र में खड़े वाहनों को मास्टर चाबी से लॉक खोलकर ऑन कर हाइवे पर खड़े अपने साथियों को देकर एक एक करके उन्हें गांव रवाना कर देते हैं। गांव में साथियों को मजूदरी के पैसे देकर चोरी के वाहन प्राप्त कर लेते हैं। वाहनों के इंजन चैचिस नम्बर गलेण्डर से मिटाकर उन्हें मेवात इलाके में खुर्दबुर्द कर देते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lpt3xY

Post a Comment

और नया पुराने