Rajasthan Panchayat Election : जिला परिषद सदस्यों के लिए 417 और पंचायत समिति में 2879 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे https://ift.tt/3uXhnWn

https://ift.tt/3uXhnWn

Rajasthan Panchayat Election : जयपुर। अलवर व धौलपुर जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का काम पूरा हो गया है। दोनों जिलों में जिला परिषद सदस्यों के लिए कुल 417 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए है। वहीं पंचायत समिति सदस्यों के लिए 2879 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। राज्य चुनाव आयोग ने शनिवार सवेरे नामांकन पत्र के आंकड़े जारी किए।

आज नामांकन पत्रों की जांच —
उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच आज की जाएगी, जबकि सोमवार को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के तुरंत पश्चात उम्मीदवारों को चुनाव प्रतीकों का आवंटन कर दिया जाएगा और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। नामांकन भरने के अंतिम दिन बड़ी संख्या में नामांकन पत्र भरे गए।

अलवर — धौलपुर में इतने आए नामांकन— राज्य चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार अलवर में 320 और धौलपुर में 97 उम्मीदवारों ने जिला परिषद सदस्यों के पदों के लिए नामांकन भरे है। कांग्रेस और भाजपा के कई बागी उम्मीदवार भी मैदान में उतर गए है और अब उन्हें मनाने की कवायद चल रही है। कांग्रेस के विधायकों को जिम्मेदारी दी गई हैं कि वे बागियों से नामांकन वापस कराएं ताकि कांग्रेस के उम्मीदवारों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

तीन चरणों में चुनाव— दोनों जिलों में पंचायत चुनाव तीन चरणों में करवाए जाएंगे। पहले चरण के लिए 20 अक्टूबर, दूसरे चरण के लिए 23 और तीसरे चरण के लिए 26 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया 29 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर मतगणना कराकर नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। इसके बाद 30 अक्टूबर को जिला प्रमुख और प्रधान का चुनाव होगा और 31 अक्टूबर को उप प्रमुख और उपप्रधान का चुनाव कराया जाएगा।

नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर—
अलवर और धौलपुर के पंचायत चुनाव में कांग्रेस के विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। गत विधानसभा चुनाव में दोनों जिलों से कांग्रेस का प्रदर्शन शानदार रहा था। अलवर में 11 विधानसभा क्षेत्रों में से 9 पर कांग्रेस और उसके समर्थक विधायक है। इसी तरह धौलपुर की 4 में से 3 सीटों पर कांग्रेस जीती थी। अलवर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह की भी प्रतिष्ठा दांव पर है और वे जिला प्रमुख बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mvzDSI

Post a Comment

और नया पुराने