प्लाइन एयर पेंटिंग्स के प्रदर्शन के साथ हुआ 'आर्ट ईको- 2022' का समापन

जयपुर। Annual International Art Expedition Project Art Eco - 2022'का समापन हुआ। सिटी के एक होटल में खूबसूरत प्लाइन एयर पेंटिंग्स की एग्जिबिशन इस आर्ट इको में लगाई गईं थी, जिन्हें लगभग 10 अंतरराष्ट्रीय और भारतीय कलाकारों ने तैयार किया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान आर्थिक परिवर्तन सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष डॉ.अरविंद मायाराम ने शिरकत की और शास्त्रीय फ्यूजन संगीतकार नाथूलाल सोलंकी ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर डॉ अरविंद मायाराम ने कहा कि कला सीमाओं के परे है और कलाकार अपनी रचनाओं के माध्यम से संवाद करते हैं। एक कलाकार के लिए भाषा कोई बाधा नहीं है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि महामारी के बादए आर्ट ईको 2022 जयपुर में पहला कला कार्यक्रम है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि शहर में ऐसे कई और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
रूस की आर्ट स्टूडेंट तान्या और एलिजावेटा ने कहा कि इस एग्जिबिशन का हिस्सा बनने का अवसर मिलने के लिए बेहद आभारी हूं। वहीं रूसी कलाकार और इंटीरियर डिजाइनर इरिनिया ने कहा कि 'आर्ट ईको- 2022Ó एग्जिबिशन का आयोजन बेहद शानदार तरीके से किया गया था।

भामाशाहों को मिला सम्मान
रोटरी क्लब जयपुर रॉयल की ओर से रोटरी भवन में धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब के पास्ट प्रेसिडेंट हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रमुख भामाशाह और समाज सेवा में अग्रणी नरेन्द्र मेहता,शलभ मेहता,अरुण बगड़िया,रतनसिंह अरोरा,रवि कामरा,राकेश गुप्ता,हरीश खत्री,विकास सुद्रानिया,आनंद गोयल का सम्मान किया और स्मृति चिह्न वितरित किया। वहीं प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने उद्बोधन में दान के फायदे और मनुष्य का मनुष्य के प्रति स्नेह एवं सहायता की महत्ता के साथ ही महिलाओं का सम्मान किए जाने की आवश्यकता जताई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/r2ZM9iJ
https://ift.tt/VDyXQIi

Post a Comment

أحدث أقدم