पहले बच्चो को छिपा देता, फिर बताने के बहाने परिजनों से पैसे मांगता और रात को दारू पार्टी

सेज थाना पुलिस ने बच्चों को छिपाने के बाद परिजनों से पैसे मांगकर दारू पार्टी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही हैं।
डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेश उर्फ भगत उर्फ मिलन (30) पुत्र ललकूराम उर्फ राधेशरण श्रीवास्तव पिन्जरी जसरथपुर अलीगंज एटा उत्तर प्रदेश हाल सेज का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि 12 फरवरी को इण्डो ऑटो टेक कम्पनी महिन्द्रा सेज से एक व्यक्ति ने पांच साल से बच्चे का अपहरण कर लिया। पुलिस ने बच्चे को छुड़वा लिया, लेकिन आरोपी फरार हो गया। फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी रामसिंह सिंह, एसीपी देवेन्द्र सिंह और थानाधिकारी सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए बालक द्वारा बताए गए नाम और हुलिए के आधार पर आरोपी राजेश उर्फ भगत को जायका रेस्टोरेंट झांई के पास से पकड़ लिया।

शराब और गांजे का शौकीन है आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेश शराब और गांजा पीने का शौकीन है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मजदूरी करने के अलावा बाल काटने का भी काम करता है। वह टॉफी और बिस्कुट का लालच देकर बच्चों कोे इधर उधर छिपा देता हैं। परिजन जब बच्चों की तलाश करते है तो बताने के बहाने परिजनों से पैसे ले लेता और शाम को दारू पार्टी कर लेता हैं। आरोपी के नशे की लत से परेशान होकर पत्नी छोड़कर जा चुकी हैं। पुलिस आरोपी के आपराधिका रिकार्ड को खंगाल रही हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/GotvIr0
https://ift.tt/5FsAz14

Post a Comment

أحدث أقدم