Theatre- 'बनफूल की बत्ती गुल' ने दर्शकों को हंसाया


रवींद्र मंच पर हुआ मंचन
जयपुर।
जब यमदूत ने गुस्से में आकर मंत्री के खास साले और उनकी प्रेमिका की आत्माओं का एक्सचेंज कर दिया तो उनकी हरकतों से सारा हाल ठहाकों से गूंज उठा। मौका था पीपुल्स मीडिया थियेटर के बैनर तले हास्य और व्यंग्य से भरे नाटक 'बनफूल की बत्ती गुल' के प्रीमियर शो का। जिसका दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया। मुंबई के युवा लेखक अनुरोध शर्मा लिखित और नाट्यगुरु अशोक राही के निर्देशित इस नाटक में समकालीन राजनीति और समाज में फैले भ्रष्टाचार पर तंज किया गया। नाटक में दिखाया गया कि मंत्री बनफूल सरकार अपने फार्म हाउस में अपनी प्रेमिका के संग मजे करने आते हैं लेकिन तभी उन्हें पता चलता है कि आज उनकी जिंदगी का आखिरी दिन है और उनकी मुठभेड़ उनकी जान लेने आए यमदूत से हो जाती है। नाटक में कोचिंग चलाने वाले कालानी सरकार गिराने में राजनीतिक चाणक्य मंत्री का बाहुबली अजगर भी आ जाते हैं और बेहद हास्य पूर्ण स्थितियां खड़ी हो जाती हैं।
अति यथार्थवादी शैली में मंचित इस नाटक में युवा अभिनेता नितिन सैनी, संजय महावर, चारु भाटिया,आधार कोठारी, अंजलि सक्सेना, प्रतिमा पारीक, श्रोनी सिंह,यश सोनी ने मजेदार अभिनय किया। इनके साथ युवा कलाकार प्रियांशु पारीक, अभिषेक,दीक्षांत शर्मा,अमित झा, जीतेश सहारण और राघव राजपूत ने भी अच्छा अभिनय किया। संगीत प्रभाव अनिल बैरवा, रविकांत और कृण कश्यप नाटक ने दिया। उद्घोषक वरिष्ठ अभिनेता अनिल भागवत थे। इस दौरान राजस्थान मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा,पद्मश्री शाकिर अली,नृत्यगुरु किरण मंजरी महाजनी, धु्रवपदा गायिका मधु भट्ट तैलंग सहित अनेक बुद्धिजीवी, साहित्यकार और युवा कलाकार मौजूद थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7wlrTbI
https://ift.tt/m0SBcXH

Post a Comment

और नया पुराने