भाजपा-कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों ने चौंकाया, कांग्रेस दिल्ली से लाई उम्मीदवार, भाजपा को घनश्याम का सहारा

भाजपा के बाद कांग्रेस हाईकमान ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। 10 नामों की जो सूची जारी की गई है, उसमें राजस्थान से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी का नाम है। तमिलनाडु से पी चिदंबरम के नाम का ऐलान हुआ है। छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन का नाम हैं। वहीं, हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी को उम्मीदवार बनाया गया है। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद कांग्रेस को तीनों राजस्थान के राज्यसभा उम्मीदवार दिल्ली से घोषित करने पड़े हैं।

कांग्रेस के उम्मीदवार

  • राजस्थान - रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी
  • तमिलनाडु - पी चिदंबरम
  • छत्तीसगढ़ - राजीव शुक्ला और रंजीता रंजन
  • हरियाणा - अजय माकन
  • कर्नाटक - जयराम रमेश
  • मध्य प्रदेश - विवेक तन्खा
  • महाराष्ट्र - इमरान प्रतापगढ़ी

कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने इन सभी लोगों के नामों को मंजूरी दे दी है। कांग्रेस के 10 नामों मे से इमरान प्रतापगढ़ी और रंजीता रंजन के नामों ने खासा चौंकाया है। रंजीता रंजन बिहार के नेता पप्पू यादव की पत्नी हैं। गुलाम नबी आजाद और कुमारी शैलजा का नाम सूची में नहीं होना भी चौंका रहा है।

rajysabha.jpg

भाजपा ने घोषित किए 18 उम्मीदवार

बीजेपी ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए 18 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इनमें केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण को महाराष्ट्र और कर्नाटक से उम्मीदवार बनाया गया है। इन 18 उम्मीदवारों में से छह उत्तर प्रदेश से हैं। पहली सूची में यूपी से लक्ष्मीकांत वाजपेयी और राधा मोहन अग्रवाल समेत 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। देर शाम दूसरी सूची में महाराष्ट्र और झारखंड से एक-एक राज्यसभा के उम्मीदवार के नाम घोषित किए गए।

राजस्थान से घनश्याम तिवाड़ी
बीजेपी ने राजस्थान से घनश्याम तिवाड़ी, उत्तर प्रदेश से लक्ष्मीकांत बाजपेई, राधामोहन अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव, उत्तराखंड से कल्पना सैनी, बिहार से सतीश चंद्र दुबे, शंभू शरण पटेल और हरियाणा से कृष्ण लाल पंवार को उम्मीदवार बनाया है।
मध्य प्रदेश से कविता पाटीदार, कर्नाटक से निर्मला सीतारमण और जग्गेश, महाराष्ट्र से पीयूष गोयल और डॉ. अनिल सुखदेवराव के नाम पर मुहर लगा दी है।
दूसरी सूची में महाराष्ट्र से धनंजय महादिक और झारखंड से आदित्य साहू का नाम जारी किया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। पार्टी ने यहाँ फिलहाल 6 उम्मीदवारों की ही घोषणा की है। बताते चलें कि बीजेपी ने अभी राजस्थान से भी सिर्फ एक सीट पर ही प्रत्याशी का नाम घोषित किया है। राजस्थान से अभी एक नाम और घोषित किया जा सकता है। वहीं , यूपी की तो 7 राज्यसभा सीटों के लिए बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत है। आठवीं सीट पर भी बीजेपी प्रत्याशी उतारेगी। जबकि सपा ने सिर्फ तीन प्रत्याशी ही अभी तक घोषित किए हैं। समाजवादी पार्टी गठबंधन के पास तीन प्रत्याशियों को जिताने के लिए ही बहुमत है।

भाजपा के उम्मीदवार

  • राजस्थान - घनश्याम तिवाड़ी
  • उत्तर प्रदेश - लक्ष्मीकांत बाजपेई, राधामोहन अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव
  • उत्तराखंड - कल्पना सैनी
  • बिहार - सतीश चंद्र दुबे, शंभू शरण पटेल
  • हरियाणा - कृष्ण लाल पंवार
  • मध्य प्रदेश - कविता पाटीदार
  • कर्नाटक - निर्मला सीतारमण और जग्गेश
  • महाराष्ट्र - पीयूष गोयल , डॉ. अनिल सुखदेवराव और धनंजय महादिक
  • झारखंड - आदित्य साहू

सपा पहले ही घोषित कर चुकी है उम्मीदवार

बता दें, समाजवादी पार्टी से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जावेद अली, रालोद नेता जयंत चौधरी पर मुहल लगाई है। सपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कपिल सिब्बल पहले ही नामांकन कर चुके हैं। खबर है कि रालोद नेता Jayant Chaudhary आज ही Nomination File कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश की एक सीट पर होगा संघर्ष

बता दें कि राज्यसभा में उत्तर प्रदेश के कुल 31 सदस्यों में से 11 सदस्यों का कार्यकाल आगामी 4 जुलाई को पूरा हो रहा है। इनमें भाजपा के जफर इस्लाम, शिव प्रताप शुक्ला, संजय सेठ, सुरेंद्र नागर और जयप्रकाश निषाद शामिल हैं। इसके अलावा सपा के सुखराम सिंह यादव, रेवती रमण सिंह और विशंभर प्रसाद निषाद का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है। इन 11 सीटों के लिए 31 मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। पहली जून को नामांकन की जांच होगी। तीन जून तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 10 जून को मतदान होगा। उस दिन मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगा और परिणाम की घोषणा की जाएगी। इन राज्यसभा सीटों पर मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल चार जुलाई को खत्म हो रहा है। इनमें पांच भाजपा, तीन सपा, दो बसपा और कांग्रेस के एक सदस्य शामिल हैं।

माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की 3 सीटें सपा, 7 सीटें भाजपा के खाते में जाएंगी। एक सीट पर संघर्ष हो सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/LpYz0t5
https://ift.tt/feZMY5S

Post a Comment

और नया पुराने