- सम्पर्क क्रांति परिवार का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन संपन्न।
- सम्पर्क क्रांति परिवार का भव्य राष्ट्रीय अधिवेशन एवं विराट कवि सम्मेलन आयोजित ।
- सम्पर्क क्रांति परिवार का तृतीय अभ्युदय महोत्सव भव्यता पूर्वक हर्षोल्लास के साथ संपन्न।
- सम्पर्क क्रांति परिवार द्वारा काव्य कला निधि, साहित्य निधि, एवं समाज निधि सम्मान से विशिष्ट लोगों को अलंकृत किया गया।
- संपर्क क्रांति परिवार के राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता स्वर माधुरी 2024 सीजन -2 का पोस्टर लोकार्पण
ग्रेटर नोएडा, दिल्ली. देश में साहित्यिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन के रूप में विख्यात सम्पर्क क्रांति परिवार का तृतीय स्थापना दिवस/ अभ्युदय महोत्सव के रूप में भव्यता के साथ 16 सितंबर 2024 सोमवार को ग्रेटर नोएडा मंगलमय इंस्टीट्यूट ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।
संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन एवं विराट कवि सम्मेलन
में देश भर से पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए। इस अवसर पर सम्पर्क क्रांति परिवार द्वारा काव्य कला निधि, साहित्य निधि, एवं समाज निधि सम्मान से नगद राशि, स्मृति चिन्ह, तथा अंग वस्त्र भेंट कर विशिष्ट लोगों को अलंकृत किया गया। भारत सर्वोपरि , राष्ट्र सम्मान सर्वोपरि,की भावनाओं से ओतप्रोत समारोह का विधिवत आरंभ राष्ट्रगान के साथ भारत की महान विभूतियों,अमर शहीदों को 2 मिनट का मौन रख भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा,दीप प्रज्वलन के साथ गणेश एवं सरस्वती वंदना- नृत्य के साथ समारोह का विधिवत आरंभ सम्पर्क क्रांति परिवार की राष्ट्रीय महासचिव
सोमा सर्वंजना के स्वागत उद्बोधन से हुआ। मुख्य अतिथि पद्मश्री शीला झुनझुनवाला वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार थी। राष्ट्रीय अधिवेशन की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव विनायक शर्मा तथा अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवयित्री डॉ अलका सिन्हा ने करी। अति विशिष्ट अतिथि उद्घाटन कर्ता के रूप में
मंगलमय ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. अतुल मंगल, पद्मश्री कमलिनी अस्थाना, पद्मश्री नलिनी अस्थाना, सीमा मिश्रा लोक संगीत- कला अकादमी की संस्थापक- अध्यक्ष मरु कोकिला सीमा मिश्रा, ए1 समाचार टीवी चैनल मुख्य संपादक अनिल लोढ़ा, वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवयित्री डॉ. अलका सिन्हा, फिल्म सेंसर बोर्ड भारत सरकार की सदस्य, विख्यात भोजपुरी लोक गायिका डॉ. नीतू कुमारी नूतन थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में विख्यात ज्योतिषाचार्य डॉ.वाई.राखी,आकाशवाणी दिल्ली के सहायक निदेशक राम अवतार बैरवा, उत्तर प्रदेश कल्चर फोरम के अध्यक्ष दीपक दुबे, डॉ. आयुष मंगल, वरिष्ठ शिक्षाविद, विज्ञानवेत्ता महेश वर्मा, डॉ. प्रेरणा मंगल, वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ मीनाक्षी शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षाविद, एडवोकेट मोनिका शर्मा सहित देश की जानी-मानी हस्तियां मौजूद थी।
सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में सम्पर्क क्रांति परिवार के भव्य आयोजन एवं संगठन के उद्देश्यों एवं शुभ संकल्पों की भूरी- भूरी प्रशंसा की तथा इस अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन को अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक बताया इस अवसर पर अतिथियों ने सम्पर्क क्रांति परिवार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया एवं कहा कि सम्पर्क क्रांति परिवार हमारे लोकतंत्र की विकास यात्रा देश की स्वर्णिम संभावनाओं को कार्य रूप देकर विश्व समुदाय के समक्ष एक श्रेष्ठ भारत को प्रस्तुत करने की यात्रा का शुभ आगाज है । पद्मश्री नलिनी अस्थाना ने कहा कि मुझे आज इस अधिवेशन मे अनेक असाधारण प्रतिभाओं से मिलने का अवसर मिला जो पूरी लगन, अटूट समर्पण और दृढ़ निष्ठा के साथ एक बेहतर भारत के निर्माण में निरंतर सक्रिय हैं। उन्होंने आगे कहा कि नई पीढ़ी के जीवन को संवारने वाले हमारे शिक्षक, हमारी विरासत को समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कलाकार, हमारे देश के विभिन्न आयामों का अध्ययन करने वाले विद्वान, देश की समृद्धि बढ़ाने वाले उद्यमी, देशवासियों की सेवा करने वाले डॉक्टर, राष्ट्र निर्माण में संलग्न वैज्ञानिक व इंजीनियर, देश की न्याय व्यवस्था मे योगदान देने वाले न्यायधीश अधिवक्ता , शासन प्रशासन को सुचारू रूप से चलाने वाले सिविल सर्वेंट्स , हमारे सामाजिक कार्यकर्ता भारतीय समाज में आध्यात्मिक प्रवाह को बनाए रखने वाले सभी पंथो के आचार्यों ने अपने कर्तव्य का निर्वहन कर भारत को सशक्त शक्तिशाली राष्ट्र बनाने में भरपूर सहयोग दिया है,उनका मैं वंदन करती हूं । विख्यात ज्योतिष आचार्य डॉ वाई राखी ने कहा कि हमारे पूर्वजों और हमारे आधुनिक राष्ट्र निर्माताओं ने अपने कठिन परिश्रम और सेवा भावना के द्वारा न्याय , स्वतंत्रता ,समता और बंधुता के आदर्शो को चरितार्थ किया था , हमें केवल उनके पद चिन्हों पर चलना है और राष्ट्र को एक सशक्त राष्ट्र बनाते हुए आगे बढ़ते रहना है । इस अवसर पर समारोह के अध्यक्ष शिव विनायक शर्मा ने राष्ट्र ही हमारा एकमात्र जागृत देवता है ये बताते हुए कहा की भूतकाल का गौरव, वर्तमान की पीड़ा और भविष्य के सुनहरे सपने ही समाज में नई जागृति लाते हैं। सम्पर्क क्रांति परिवार दिव्य एवं भव्य भारत की वर्तमान और आने वाली नई पीढ़ी में भूतकाल का गौरव और सृजन की नई प्रेरणा के साथ भारत के सामाजिक, साहित्यिक, कला और संस्कृति के विविध रूपों को बढ़ावा देने और समृद्ध करने के एक प्रयास का सशक्त राष्ट्रवादी सांगठनिक स्वरूप का नाम है । इन्होंने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि आप और हम ही राष्ट्र की वास्तविक संपत्ति हैं । समारोह में आए हुए आप जैसे प्रबुद्ध,संस्कार सक्षम , राष्ट्रहितैषी प्रबुद्धजनों से ऐसी अपेक्षा है कि आप संगठन के पुनीत राष्ट्रीय कार्य में अपना शारीरिक, बौद्धिक और आर्थिक सहयोग देकर राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बने। राजस्थान की प्रख्यात लोक गायिका, सम्पर्क क्रांति परिवार की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मरु कोकिला सीमा मिश्रा ने संगठन के कार्यों की जानकारी देते हुए आयोजन के उद्देश्यों एवं शुभ संकल्पों को बताया और कहा कि मानवीय मूल्यों राष्ट्रवाद की भावना के साथ संपूर्ण मानव जाति के उत्थान,भारतीय साहित्य ,सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों के दर्शन तथा चिंतन के मूल सिद्धांतों का प्रचार , प्रसार, संरक्षण एवं संवर्धन के साथ इन कार्यों में सशक्त भूमिका निभाने वाले विभूतियों को प्रोत्साहित करने उन्हें सम्मानित करने के लिए एवं उनके राष्ट्रवाद की भावनाओं के शक्तिशाली जज्बे को नया आयाम देने के लिए यह आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर सीमा मिश्रा लोक संगीत- कला अकादमी एवं संपर्क क्रांति परिवार के संयुक्त तथावधान में आयोजित अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता स्वर माधुरी 2024 सीजन- 2 के पोस्टर का भव्यता पूर्वक सम्मानित अतिथियों द्वारा लोकार्पण किया गया।
तथा साथ ही साहित्यकार डॉ. मेघा अग्रवाल द्वारा लिखित दो पुस्तकों का विमोचन भी किया गया तथा उन्हें प्रोत्साहन के लिए 5100 की सम्मान राशि के साथ इन्हें साहित्य निधि सम्मान से सम्मानित भी किया गया।
द्वितीय सत्र में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में देश के जाने-माने कवि- कवयित्री द्वारा एक से बढ़कर एक ओज, हास्य-व्यंग्य, श्रृंगार सहित अनेक रसों से परिपूर्ण सारगर्भित, भावपूर्ण रचनाएं इस भव्य समारोह को आकाशीय भव्यता प्रदान करते हुए समारोह में आए अतिथियों को भाव विभोर कर दिया । पद्मश्री नलिनी अस्थाना, डॉ अलका सिन्हा डॉ नीतू कुमारी नूतन,मनोज मिश्र "कप्तान", प्रखर "पुंज", वंदना चौधरी, विशाल पाण्डेय,ज्ञानेंद्र कुमार शुक्ल"वत्सल", विजय पुरोहित "बिजूं", सुनीता सिंह, निधि भार्गव "मानवी",नेहा शर्मा, मोनिका शर्मा, ऋतु वर्मा,
एडवोकेट मोनिका शर्मा, आशीष श्रीवास्तव, डॉ.अनुराधा चक्रवर्ती, तनय ओझा, उत्कर्ष, आदर्श सिंह, की उत्कृष्ट काव्य प्रस्तुतियों ने समारोह में आए हुए लोगों,अतिथियों के स्मृति में गहरी छाप छोड़ने में कामयाब रही ।मंच का संचालन विभा राज "वैभवी" के द्वारा एवं अधिवेशन के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनीता सचदेवा द्वारा प्रेषित किया गया।समारोह उपरांत सम्पर्क क्रांति परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव विनायक शर्मा का जन्म दिवस सभी अतिथियों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
إرسال تعليق