अनेक आध्यात्मिक,सामाजिक, एवं सांस्कृतिक संगठन को सहयोग देकर उनके सहयोग से आव्या का भव्य चौथा जन्म दिवस मनाया गया।
नई दिल्ली, जयपुर
दिल्ली के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार एवं भारत के प्रखर राष्ट्रवादी साहित्यिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन सम्पर्क क्रांति परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव विनायक शर्मा की पुत्री आव्या भारद्वाज का विगत तीन (3) वर्षों की भांति इस वर्ष चौथा जन्म दिवस भी 1 फरवरी शनिवार को सादगी के साथ सेवा- सद्भावना- सदसंकल्प दिवस के रूप में जयपुर- राजस्थान सहित देश के विभिन्न गांव, शहरों में तथा प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ तीर्थ मेला क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ आध्यात्मिक उत्थान मंडल, विश्व वाहिनी हिंदू महासंघ, कालीबाड़ी सेवा समिति दिल्ली,पथमेड़ा गौशाला, पिंजरापोल गौशाला जयपुर ,सालासर गौशाला,विश्व कल्याण आश्रम झारखंड, जयराम आश्रम हरिद्वार, ऋषिकेश, राजराजेश्वरी मठ कोलकात्ता,कपड़ा बैंक इलाहाबाद,प्रयागराज,सर्व सेवा संस्थान दिल्ली, साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन सम्पर्क क्रांति परिवार सहित अनेक आध्यात्मिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन जो विभिन्न प्रकल्प के माध्यम से जनकल्याणकारी कार्यों में अपनी अहम भूमिका राष्ट्र और समाज हित में निभा रहे हैं उनको आर्थिक सहयोग देते हुए उनकी विशेष सहभागिता से प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र में संत सेवा,भोजन भंडारा आयोजित किए गए तथा महाकुंभ में जनउपयोगी राहत सामग्री, कपड़े वितरित किए गए। गौशाला में गुड,चारा, पंछियों के लिए दाना डाला गया।
दिल्ली बुराड़ी के दृष्टिहीन बालिकाओं के स्कूल,हॉस्टल, जयपुर तथा दिल्ली के अनाथ आश्रम,वृद्धा आश्रम, जयपुर के कुष्ठ रोग आश्रम, मंदबुद्धि केयर सेंटर अपना घर, थैलेसीमिया एवं कैंसर केयर सेंटर में स्वरुचि भोज कराया गया एवं लक्ष्मी नारायण स्वरूप विशिष्ट जनों को उपहार वितरित किये गये। इस अवसर पर शिव विनायक शर्मा, मोनिका शर्मा ने कहां की ये अनेक प्रकार के सेवा प्रकल्पों का एकमात्र उद्देश्य आव्या को सभी का स्नेह, आशीर्वाद प्राप्त हो तथा हमारी कामना है पुत्री लाडली आव्या में बचपन से ही राष्ट्र और समाज हित में परोपकारी कार्य करने की सोच को जागृत करते हुए उसके जीवन में एक सशक्त बुनियाद को स्थापित करना।तथा उसे सभी का स्नेहाशीष,आशीर्वाद प्राप्त हो जिससे वो स्वस्थ,सुखी रहें तथा उसका भविष्य उज्ज्वल हो।आव्या के जन्म दिवस को भव्यता के साथ विशेष बनाने में संस्कार एनजीओ जयपुर का विशेष योगदान रहा। यहां जन्म दिवस को भव्य समारोह के रूप में छोटे-छोटे बालक- बालिकाओं के साथ भव्यता पूर्वक आयोजित किया गया।
बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपना स्नेह आव्या को दर्शाया संस्कार संस्थान के अध्यक्ष एवं संस्कार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर दिनेश कुमार सैनी ने इस अवसर पर कहा कि जनकल्याणकारी कार्यों के साथ दूसरों को खुशी देकर उनके के चेहरे पर मुस्कान बिखरते हुए खुशी मनाने का यह तरीका अनुकरणीय और वंदनीय है। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित सुविख्यात ज्योतिषाचार्य,एस्ट्रो साइंटिस्ट दीदी डॉ.सरस्वती देवकृष्ण गौड़ ने आव्या को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बच्चों में भारतीय संस्कारों को डालना आज के वर्तमान समय में बहुत जरूरी है। बच्ची में शुरू से ही समाज में सद्भावना के साथ नेक और श्रेष्ठ कार्य करने की भावनाओं को अंकुरित करने का यह प्रयास बेहद अनुकरणीय है इसके लिए उन्होंने माता-पिता के प्रयासों की भूरी- भूरी प्रशंसा की।
इस विशेष मौके पर उपस्थित विश्व सुविख्यात मरु कोकिला सीमा मिश्रा ने आव्या को शुभाशीष देते हुए कहा कि बच्चों में जन्म से ही समाज में कुछ अलग करने की भावना को अंकुरित करने का यह प्रयास अनुकरणीय और प्रशंसनीय है। सभी लोगों को इस तरह के परोपकारी कार्य करने चाहिए ताकि बच्चों मे जनकल्याण की भावना जागृत हो ताकि आने वाले कल में दूसरों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझ कर उसका निराकरण करने वाले एक सशक्त संस्कारी समाज का निर्माण हो।
शिव विनायक शर्मा को उनकी पुत्री आव्या के चौथे जन्मदिवस की शुभकामना ,आशीर्वाद, बधाई प्रेषित करने वालों में मुख्य रूप से जयराम आश्रम ऋषिकेश हरिद्वार के परमाध्यक्ष ब्रह्मचारी ब्रह्म स्वरूप जी महाराज, विश्व वाहिनी हिंदू महासंघ की संस्थापक- अध्यक्ष साध्वी आनंदी शुभे सरस्वती, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अन्नपूर्णा देवी, मुख्यमंत्री झारखंड सरकार हेमंत सोरेन,मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार भजनलाल शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा,पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो पूर्व राज्यपाल रघुवर दास, पूर्व मंत्री दुरु मियां,सांसद जोबा मांझी, पूर्व गृह सचिव भारत सरकार राजीव गौबा, पद्मश्री नलिनी अस्थान, पद्मश्री कमलिनी अस्थान, पद्मश्री गुलाबो सपेरा, पद्मश्री दमयंती बेसरा, वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी,सम्पर्क क्रांति परिवार की राष्ट्रीय महासचिव सोमा सर्बजना, फिल्मों एंड टीवी मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लियाकत अली खान, सर्व सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सीमा सूरी थें। इनके अलावा अनेक प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद, राजनेता, अधिवक्ता, पत्रकार, साहित्यकार, कलाकार, गायक, गायिका, समाजसेवी, उद्योगपति, शुभचिंतकों ने भी अपना- अपना संदेश प्रेषित कर आव्या को उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाओं के साथ स्नेह, आशीर्वाद और बधाई दी।
एक टिप्पणी भेजें