मरु कोकिला सीमा मिश्रा, डॉ. प्रकाश छबलानी के स्वर में राम भजन का लोकार्पण संपन्न

अयोध्या राम मंदिर के सहायतार्थ राम भजन का लोकार्पण 


राम के मंदिर में जो बन कर दिया जल जाएगा ।

राम की सौगंध वो नर भरत का पद पाएगा ।।

जयपुर ।भगवान श्री राम के चरणों में भगवान का चरित्र गायन,भजन स्वरांजलि भारत की प्रख्यात लोक संगीत सम्राज्ञी, मरु कोकिला सीमा मिश्रा एवं संगीत कला मर्मज्ञ डॉक्टर प्रकाश छबलानी के मधुर स्वर में  बुधवार 30 जुलाई को रिलीज किया गया।


सीमा मिश्रा जस्थान लोक संगीत- कला अकादमी

भगवान राम के आराध्य भगवान भोलेनाथ के पूजन- वंदन के लिए सबसे उत्तम श्रावण मास में प्रथम पूज्य भगवान गणेश के पूजन- वंदन के साथ मोती डूंगरी गणेश मंदिर प्रांगण में इस दिव्य भजन का लोकार्पण महंत कैलाश पुजारी द्वारा किया गया। संगीत कला मर्मज्ञ और गायक डॉक्टर प्रकाश छबलानी इस अवसर पर दिव्य राम भजन को तैयार करने में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सभी सहयोगियों, कलाकारों, तकनीकी टीम के सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस दिव्य भावपूर्ण भजन को बनाने का मुख्य उद्देश्य भगवान श्री राम को अपनी भावांजलि भेट करने के साथ-साथ इस भजन से प्राप्त जो रॉयल्टी या धन की प्राप्ति होगी वह पूरी तरह से अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिए अर्पित की जाएगी इसलिए इन्होंने सभी धर्म प्रेमी लोगों से आग्रह किया है कि इस भजन को सुनकर लाइक, सब्सक्राइब करें और अधिक से अधिक जनमानस तक इसे पहचाने में सहयोग करें।

इस अवसर पर सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत- कला अकादमी के मुख्य सचिव शिव विनायक शर्मा ने कहा की जब भक्ति की बात की जाती है, तो तीन मुख्य बातों पर ध्यान दिया जाता है। 

सत्संग,भगवान का कीर्तन, व चरित्र का गायन,सेवा और भजन।भजन उसी को कहते हैं, जिसमें भगवान का सेवन हो तथा सेवन भी वही श्रेष्ठ है, जो प्रेमपूर्वक मन से किया जाय। 

मन से प्रभु का सेवन तभी समुचितरूपसे प्रेमपूर्वक होना सम्भव है, जब हमारा उनके साथ घनिष्ट अपनापन हो ।

इसी घनिष्ठ अपनापन,आस्था ने आज परिणाम पाया है। 30 जुलाई 2025 श्रावण मास के लिए पावन पुनीत शुभ मंगल दिवस पर हम सब मिलकर भगवान श्रीराम का यह दिव्य भजन भगवान सदाशिव को अर्पित कर रहे हैं।

Post a Comment

और नया पुराने