मरु कोकिला सीमा मिश्रा, संजय रायजादा, डॉ. गौरव जैन, दीपक माथुर, मंजू शर्मा व दीप शिखा जैन की भाव विभोर प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध किया
जयपुर (स.क्रा.सं.)।
जवाहर नगर के सेक्टर 4-5 में स्थित शिव मंदिर के विशाल प्रगाण में प्रख्यात गायक संजय रायजादा के पिता-माता स्व. प्रो. महेंद्र रायजादा व स्व.प्रेम रायजादा की पुण्य स्मृति में विगत कई वर्षों से सावन के अन्तिम सोमवार को हो रहे ईश्वर की आराधना के स्वरांजलि में भारत की लोक संगीत सम्राज्ञी सीमा मिश्रा एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार संजय रायजादा, डॉ. गौरव जैन, दीपक माथुर, मंजू शर्मा व दीप शिखा जैन ने अपनी भावांजलि अर्पित की और एक से बढक़र एक मंत्र मुग्ध करने वाली प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
गायक कलाकारों ने मिलकर भजन मंगल भवन अमंगल हारी, श्याम रंग में रंगी चुनरिया, सत्यम शिवम सुंदरम, ऐसी लागी लगन, मेरो राधा रमण गिरधारी जैसी रचनाओं को प्रस्तुत कर श्रोताओं को भक्ति के सागर में आनंदित किया। इस अनुपम भजन संध्या में गायक कलाकारों का भरपूर और प्रभावशाली साथ दिया जयपुर के सुप्रसिद्ध संगतकार सावन डांगी,क पिल बालोदिया, अंशु सक्सेना और विमलसन ने, और पूरे आयोजन को परवान चढ़ाने में बखूबी साथ दिया साउंड सिस्टम ऑपरेटर चमन ने। इन सभी के प्रयुक्त समन्वय ने पूरी भजन संध्या को कर्णप्रिय बनाया।
अंत में शिव मंदिर, जवाहर नगर मंदिर समिति ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राकेश गोधा, वरिष्ठ पत्रकार ललित शर्मा (अकिंचन), युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र पाटनी, भरत जैन सहित भारी संख्या में अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
إرسال تعليق