परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती के कृपा पात्र शिष्य आचार्य दीपक शर्मा को संस्कृत शिक्षामंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में गठित संस्कृत दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वत सम्मान समिति द्वारा 7अगस्त को उदयपुर में संस्कृत दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वत सम्मान समारोह में इनके द्वारा संस्कृत व संस्कारों के लिये किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिये वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष राजस्थान, मदन दिलावर शिक्षामंत्री राजस्थान सरकार बाबूलाल खराड़ी जनजाति विकास मंत्री द्वारा विशिष्ठ संस्कृत सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्कृत विभाग की आयुक्त प्रियंका जोधावत सहित बड़ी संख्या में राज्य के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें