
जयपुर। कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा को गुजरात की कमान सौंपी है। इससे पहले राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि सचिन पायलट को कांग्रेस की ओर से गुजरात का प्रभार दिया जा सकता हैं, लेकिन आलाकमान ने अब रघु शर्मा को ये जिम्मेदारी सौंपी है। शर्मा कुछ दिन बाद गुजरात दौरे पर जाएंगे और अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।
पायलट दी बधाई— पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने रघु शर्मा को गुजरात का प्रभारी बनाए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। शर्मा को इसके साथ ही सीडब्ल्यूसी में स्थायी आमंत्रित सदस्य भी नियुक्त किया गया है। पिछले दिनों डॉ रघु शर्मा दिल्ली गए थे और उनकी के सी वेणुगोपाल और अन्य नेताओं से मुलाकात भी हुई थी। माना जा रहा हैं कि इस दौरान उन्हें ये जिम्मेदारी के संकेत दे दिए गए थे। रघु शर्मा गहलोत कैंप के माने जाते हैं। खुद गहलोत भी 2017 के विधानसभा चुनाव में गुजरात के प्रभारी रह चुके हैं। उन चुनावों में कांग्रेस ने गुजरात में शानदार प्रदर्शन किया था और वो सत्ता की दहलीज पर पहुंचते पहुंचते रह गई थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3BqdRGe
إرسال تعليق