
Rajasthan Panchayat Election जयपुर। अलवर और धौलपुर जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है। गुरुवार तक पंचायत समिति सदस्यों के लिए 577 उम्मीदवारों ने 678 नामांकन पत्र दाखिल किए थे जबकि जिला परिषद सदस्य के लिए 88 अभ्यर्थियों ने 110 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। कांग्रेस और भाजपा ने उम्मीदवारों का चयन कर लिया है और उन्हें फोन कर नामांकन भरने के निर्देश भी दे दिए गए है। आज दोपहर 3 बजे तक नामांकन भरे जा सकेंगे।
कल होगी नामांकन पत्रों की जांच—
उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को की जाएगी। जबकि सोमवार को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के तुरंत पश्चात चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। दोनों जिलों में 3 चरणों में मतदान करवाए जाएंगे। पहले चरण के लिए 20, दूसरे चरण के लिए 23 और तीसरे चरण के लिए 26 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया 29 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी।
अंतिम समय का न करें इंतजार— राज्य चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों से अपील भी की हैं कि वे अंतिम समय का इंतजार किए बिना समय से पूर्व पहुंचकर और कोरोना संबंधी निर्देशों की पालना करते हुए आवेदन करें। जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा। दोनों जिलों में अभी तक कम नामांकन दाखिल हुए हैं। ऐसे में अंतिम दिन बहुत अधिक आवेदन आने की संभावना है। आयोग ने कहा हैं कि उम्मीदवार कोविड-19 संबंधित सभी गाइडलाइन की पालना करते हुए स्वयं आए व अपने साथ एक से अधिक व्यक्ति को ना लाए। उन्होंने कहा कि ज्यादा लोगों से कोरोना संक्रमण की आशंका बढ़ सकती है।
इन पदों पर चुनाव—
राज्य चुनाव आयोग के अनुसार दोनों जिलों में 72 जिला परिषद सदस्य, 504 पंचायत सदस्य, दो जिला प्रमुख, दो उप जिला प्रमुख, 22 प्रधान और 22 उपप्रधान के चुनाव कराए जा रहे है। इससे पहले अलग अलग चरणों में कुछ और जिलों में भी पंचायत चुनाव कराए गए थे।
आयोग ने बनाए 3641 मतदान बूथ — इन चुनावों में 27 लाख 2 हजार 791 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 14 लाख 41 हजार 738 पुरुष और 12 लाख 61 हजार 45 महिला और आठ थर्ड जेंडर है। दोनों जिलों की 760 ग्राम पंचायतों में कुल 3641 मतदान बूथ स्थापित किए गए हैं ताकि मतदाता को वोट डालने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3apyfvf
إرسال تعليق