
जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत आरपीएससी और अधीनस्थ बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही तीन प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों की यात्रा नि:शुल्क की गई है। इसके आदेश शुक्रवार को रोडवेज ने जारी कर दिए। आरपीएससी की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2021 27 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शीघ्र लिपिक (फेज-।। आशुलिपि) सीधी भर्ती परीक्षा 29 से 31 अक्टूबर तक आयोजित होगी। वहीं, पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को होगी। इन प्रतियोगी परीक्षा के लिए साधारण और एक्सप्रेस बसों में परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र आने और वापस जाने के लिए निःशुल्क यात्रा की अनुमति दी गई है। परीक्षार्थी के गांव, शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने और वापिस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं होने पर एक से अधिक कनेक्टिंग बस का उपयोग कर सकेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ak6Db5
एक टिप्पणी भेजें