
जयपुर। Vallentine Week जहां पूरी दुनिया में धूमधाम से सेलीब्रेट किया जा रहा है। वहीं प्यार के इस सप्ताह में अपने प्रेमी से धोखा खाने से आहत एक युवती ने अपनी जान दे दी। जान देते समय भी उसने आखिरी कॉल अपने प्रेमी को ही किया।
पुलिस के अनुसार मृतक युवती की पहचान मध्यप्रदेश के दमोह स्थित बांसाकल निवासी भारती पटेल (30) के रूप में हुई। भारती ने शुक्रवार रात राम नगर मेट्रो स्टेशन के प्लेट फार्म से छलांग लगा दी। करीब 70 फीट नीचे सड़क पर गिरकर भारती गंभीर रूप से घायल हो गई। सड़क पर तड़पती भारती को तत्काल एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया। जहां देर रात भारती ने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार भारती ने सुसाइड नोट में अपने प्रेमी का नाम ताराचंद वर्मा लिखा। जिसके साथ वह पिछले डेढ़—दो साल से लिव इन रिलेशन में रह रही थी। सुसाइड नोट में लिखा कि वह ताराचंद से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है। लेकिन वह उससे शादी नहीं करना चाहता है। भारती प्लेट फार्म से छलांग लगाते समय भी आखिरी कॉल ताराचंद को किया और उससे बात करते हुए कूद गई।
विवाहित थी भारती
पुलिस के अनुसार भारती का तीन साल पहले विवाह दिल्ली में हुआ था। लेकिन उसका पति उसे छोड़कर चला गया। जिसके चलते भारती ने जयपुर में एक मेडिकल उपकरण बेचने वाली कंपनी में काम करने लगी और कम्प्यूटर का भी काम करने लगी। इसी दौरान उसकी मुलाकात ताराचंद से हुई। उनमें दोस्ती हो गई और दोनों साथ रहने लगे। लेकिन पिछले तीन—चार दिन से ताराचंद ने भारती से बात करना बंद कर दिया और अपने घर रहने लगा। जिससे भारती तनाव में आ गई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zpZxjtK
https://ift.tt/RzDqigT
एक टिप्पणी भेजें