ऐश करने के लिए मौसी-भांजे ने की साजिश, उड़ गए सबके होश, मोबाइल की कॉल ने खोला राज

कमलेश अग्रवाल / जयपुर। गुलाब विहार सांगानेर निवासी नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन रामधन सैनी के परिवार में गुरुवार को हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने शनिवार को पर्दाफाश कर दिया। पति से अनबन की वजह से तलाक के बाद अच्छा जीवन गुजारने के लिए परिवार की ही पुत्रवधू ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर लूट की कहानी रची और घर में रखे सोने के करीबन दो किलो जेवर और नकदी को चोरी करवाया था।

पुलिस ने सैनी की पुत्रवधू शिल्पा और उसके रिश्ते में भान्जे निखिल सैनी को गिरफ्तार कर लिया। उनसे चोरी किए सोने के जेवर और 94 हजार रुपए भी बरामद कर लिए हैं। रामधन सैनी के बेटे सचिन ने गुरुवार को सांगानेर थाने में दी रिपोर्ट में बताया था कि घर में घुसे बदमाशों ने उसकी भाभी शिल्पा की कनपटी पर गन लगाकर जेवर और नकदी लूट ली। वारदात के वक्त घर में शिल्पा और उसकी दो माह की बेटी के अलावा कोई नहीं था। बदमाशों ने शिल्पा के मुंह पर टेप चिपकाकर हाथ बांध दिए।

वारदात के बाद पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर मौजूद शिल्पा सहित अन्य से पूछताछ की। पूछताछ में शिल्पा ने पुलिस को बताया कि घर में घुसे तीन लोगों ने उस पर हमला करते हुए सिर को बेरहमी से दीवार से मारा। लेकिन पुलिस को शिल्पा के चोट नजर नहीं आई। पुलिस को आस-पास लोगों से पूछताछ में पता चला कि शिल्पा का अपने पति से विवाद चल रहा है।

कैमरे में नहीं दिखा कोई बदमाश

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध सुलेश चौधरी ने बताया कि मामले में पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सीएसटी, डीएसटी सहित आधा दर्जन थाना पुलिस के अधिकारी वारदात का पर्दाफाश करने के लिए काम कर रहे थे। वारदात के बाद घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, लेकिन किसी फुटेज में कोई बदमाश नजर नहीं आए। इस पर पुलिस के शक की सूई परिवार पर जाकर ठहर गई। शिल्पा की बताई घटना पुलिस के गले नहीं उतर रही थी। इस पर पुलिस ने शिल्पा से कई स्तरों पर पूछताछ की। पूछताछ में निखिल का नाम भी सामने आया। शिल्पा रिश्ते में निखिल की मौसी लगती है।


पति से अलग होने पर काम आएगा पैसा

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने करीब दो माह पहले नकदी और आभूषण चोरी करने की साजिश रची। इसके लिए निखिल कई बार घर भी आया। दो-तीन दिन पहले भी वह घर आया लेकिन उस समय लोगों के देखे जाने की वजह से वारदात को अंजाम नहीं दे सका।

कॉल डिटेल से मिला सुराग

पुलिस ने शिल्पा से पूछताछ के बाद उसके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकलवाई। इसके विश्लेषण से दोनों के बीच लगातार बातचीत होने की बात सामने आई। इसके बाद दोनों से फिर से पूछताछ की तो वारदात से पर्दा उठ गया।

ससुर के जाते ही बुलाया
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अवनीश शर्मा ने बताया कि वारदात वाले दिन जैसे ही ससुर रामधन सैनी घर से बाहर निकले शिल्पा ने तुरंत निखिल को कॉल कर रास्ता साफ होने का इशारा कर दिया। इसके बाद निखिल घर पहुंचा और प्लान के तहत मौसी शिल्पा और उसकी बच्ची को एक कमरे में बंद कर ज्वैलरी सहित नकदी लेकर भाग गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/uLeXhDC
https://ift.tt/MAWhG7P

Post a Comment

और नया पुराने