Weather Update- 24 शहरों का न्यूनतम पारा 10.0 डिग्री सेल्सियस से कम

माउंट आबू एक, जोबनेर दो डिग्री सेल्सियस
24 शहरों का न्यूनतम पारा 10.0 डिग्री सेल्सियस से कम

ठंडी हवाओं का दौर जारी

सर्द हवाओं का असर 15 फरवरी तक बना रहेगा
जयपुर
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव हो रहा है। ठंडी हवाओं का दौर जारी है साथ ही तापमान में भी गिरावट हो रही है जिससे गलन भरी सर्दी महसूस की जा रहा है। तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में एक डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं जोबनेर का पारा 2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत से चल रही सर्द हवाओं का असर 15 फरवरी तक बना रहेगा जिससे न्यूनतम तापमान में और कमी आएगी साथ ही रात में सर्दी भी बढ़ेगी लेकिन दिन के तापमान में इजाफा होगा।

यहां 10.0 डिग्री से कम रहा न्यूनतम तापमान
प्रदेश में बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, कोटा, फलौदी, बूंदी को छोड़ कर शेष भी जगहों का न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्यिस से कम रहा। संगरिया, अंता,करौली, सीकर और भीलवाड़ा का न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री या इससे कम रहा। वहीं प्रदेश में दिन के तापमान में बढ़ोतरी रिकॉर्ड हुई। प्रदेश के अधिकांश शहरों का दिन का पारा 25.0 डिग्री या इससे अधिक रहा। दिन का सबसे अधिकतापमान बाड़मेर का 30.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 26.4..............8.9
बाड़मेर 30.8................11.4
बीकानेर 28.6...................11.2
चूरू 26.5................5.9
जयपुर 25.0....................9.4
जैसलमेर 29.4...............11.3
जोधपुर 28.3...................9.4
कोटा 25.2.................10.1
श्रीगंगानगर 27.4...............8.3
डबोक 25.0............. 6.4
भीलवाड़ा 26.0.............5.0
वनस्थली 26.0................8.1
अलवर 24.6................... 5.2
पिलानी 26.9..................6.5
सीकर 24.0..................4.0
चित्तौडगढ़़ 25.8...............3.2
फलौदी 29.8...............11.0
सवाई माधोपुर 26.9.................7.4
धौलपुर 25.3..............8.3
करौली 26.1...............3.4
नागौर 27.2..............6.9
टोंक 26.9
बूंदी 24.5................ 11.2
अंता 25.8.................5.1
डूंगरपुर 28.5.................9.1
संगरिया 24.8...............4.8
जालौर 29.8..................6.3
सिरोही 28.5.................8.6
फतेहपुर 30.4.............9.



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0qglCn4
https://ift.tt/O1cTXFd

Post a Comment

और नया पुराने