डीग में 7 गौ तस्करों को किया गिरफ्तार:पुलिस ने 10 किलोमीटर पीछाकर दबोचा, टायर फटने पर रिम पर भगाते रह पिकअप

rajasthan, jaipur डीग जिले की डीएसटी पुलिस टीम ने 'ऑपरेशन नंदी प्रहार' के तहत कार्रवाई करते हुए सात अंतरराज्यीय गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक पिकअप वाहन जब्त कर 7 गोवंश को भी मुक्त कराया। डीएसटी इंचार्ज सुल्तान सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। टीम ने लगभग 10 किलोमीटर तक तस्करों का पीछा करने के बाद उन्हें पकड़ा। मौके से सात गोवंश को आजाद कराया गया और पिकअप गाड़ी जब्त की गई। गिरफ्तार किए गए सभी तस्कर हरियाणा राज्य के निवासी हैं। वे इन गौवंशों को गाड़ी में भरकर वध के लिए हरियाणा ले जा रहे थे। पुलिस इन तस्करों से गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार यह तस्करों का एक सक्रिय गिरोह है और इसमें अन्य सरगना भी शामिल हो सकते हैं। जांच और पूछताछ आगे बढ़ने पर और भी खुलासे होने की उम्मीद है। डीएसटी टीम तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार सक्रिय रहती है और सुनसान रास्तों व रात्रि में गश्त करती है। तस्करों के संभावित रास्तों को चिह्नित कर उन पर निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई भी तस्कर डीग जिले की सीमा में प्रवेश न कर सके। पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वे सभी तीन-तीन हजार रुपए लेकर आए थे और इन गौवंशों को हरियाणा ले जा रहे थे, जहां इन्हें आगे बेचा जाना था। rajasthan, jaipur


http://dlvr.it/TPklX2

Post a Comment

और नया पुराने